*पाली के अधिवक्ता द्वारा की गई शिकायत कहा उप पंजीयक पाली श्रीमती वीना कवर करती है दुर्व्यवहार व रिश्वत की मांग*
शिकायत कर्ता द्वारा बताया गया की दीनांक 06/0472025 को मेरे द्वारा प्रेमलता ठाकुर वसियतकर्ता के वसियत कराने हेतु उप पंजीयक श्रीमती वीना कंवर के पास गये थे उनके द्वारा घुमाते हुए एवं परेशान करते हए दिनांक 09/06/2025 को वसियत क्रमांक- 20250017854 किया गया जिसमें हमसे 2000 / - रूपये का रिश्वत घुस लिया गया उक्त रकम को नहीं दे रहे थे तो उनके द्वारा वसीयत नही करूंगी तथा त्रुटी निकालुंगी कहकर बोलते हुए यहां से जाओं कहकर भगाया गया पैसा लेकर आओगें तभी काम करूंगी कहकर बोला गया। उक्त समय मेरे साथ अधिवक्ता शरी विकास सिंह ठाकुर एवं श्री मनीष नामदेव तथा मेरे पक्षकारगण उपरिथत थे, जिनके समक्ष दुरव्यवहार किया गया है तथा 2000 - दो हजार रूपये का रिशवत लिया गया। तथा उप पंजीयक श्रीमती वीना कंवर के द्वारा बोला गया कि मेरे सभी कार्य का फिक्स रेट है जिसे नही दोगे तों तुम लोगो का काम नहीं करूंगी कहकर बोला गया। पाली के उप पंजीयक श्रीमती वीना कंवर से रिश्वत एवं दुर्वहार के कारण ... पक्षकारगण एवं अधिवक्तागण बहुत ही परेशान है।


0 Comments