गर्भवती महिलाओं और बीमार मरीजो के हक का खाना छीना जा रहा व पॉलीथिन बेग मे दिया जा रहा खाना ठेकेदार और अधिकारियो की मिलीभगत

 













*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्लास्टिक पॉलीथिन बेग मे परोसा जा रहा मरीजों को भोजन किया जा रहा मरीजों के स्वास्थ से खिलवाड़*

पाली- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली बन गया है भ्रष्टाचार का   अड्डा मरीजो को न उपलब्ध हो रही दवाईयां ना स्वास्थ्यवर्धक भोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के आसपास के सभी ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए एक मात्र सहारा है यहां लोग इस उम्मीद से आते हैं कि निशुल्क इलाज उपलब्ध होगा लेकिन यहां आने के बाद उन्हें ज्ञात होता है की यहां कुछ भी निशुल्क नहीं है अस्पताल मे ठेकेदारों द्वारा कम क़ीमत व कम गुणवत्ता वाली दवाईयां सपलाई कि जाती है और मोटी रकम का बंदरबाँट किया जाता है और यहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीज को दवाइयां उपलब्ध नहीं है यह कहकर पर्चा पकड़ा कर किसी बाहर के प्राइवेट मेडिकल में भेज दिया  जाता है और  हद तो तब हो जाती है जब शासन के द्वारा लागू की गई योजना जिसके तहत मरीजो को व गर्भवती महिलाओं को निशुल्क भोजन दिया जाता है उसमें भी धांधली की जाती है टेंडर के  समय मारिजो के भोजन के लिए जो मेनू सेट किया जाता है उसमे से 25% भोजन भी नहीं दिया जाता और गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के बाद उनके शरीर को पोषक तत्वो की बहुत आवश्यकता होती है लेकिन जिस समूह द्वारा भोजन सपलाई का काम किया जाता  है जिसकी अध्यक्ष एक पार्षद है उनको इस बात की कोई परवाह नहीं है और उनके द्वारा  गुणवत्ता विहीन भोजन परोसवाया जाता है और हद तो तब हो जाती है ज़ब पॉलीथिन बेग मे पैक करके दिया जाता है जो की सरकार द्वारा बेन किया गया है क्युकी पालीथीन से कैंसर व अन्य बीमारियों के होने का खतरा रहता है इसकी  शिकायत कई बार मरीजो व जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जा चुकी है लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया जाता और इतनी शिकायतों के बावजूद भी इस समूह के टेंडर का समय समाप्त हो जाने के बाद भी नयी निविदा जारी करने के बजाय उन्हें एक्सटेंसन दिया जा रहा है |

Post a Comment

0 Comments