*अपनी जेब का वजन बढ़ाने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी होने के बावजूद भी बिरयानी सेंटर में मारा छापा, जेल भेजने की धमकी देकर बिरयानी सेंटर संचालिका से भयादोहन*


 


आरोप:पहले 1 लाख ऐंठा, फिर सेवानिवृत्ति के बाद भी छापामार कर 25 हजार की मांग

बिरयानी सेंटर संचालिका जलबाई चंद्रा ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

कोरबा/बालको। कैलाश नगर, राममंदिर मोहल्ला बालको नगर कोरबा निवासी जलबाई चंद्रा पिता रामचरण चंद्रा (50) ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी अजय तिवारी आबकारी टीम में शामिल होकर उसके द्वारा डेली मार्केट बालको में संचालित बिरयानी सेंटर में छापामार कर लगातार भयादोहन का प्रयास कर रहा है। अजय तिवारी गत 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गए, उसके बाद भी आबकारी टीम में हूं कहकर छापामार रहा है और 25 हजार की मांग उसके द्वारा भयादोहन कर की जा रही है। सेवानिवृत्ति से पहले अजय तिवारी आबकारी टीम में थे और गत 21 सितंबर को जब मैं पड़ोसी महेत्तरीन बाई चंद्रा के घर बैठी थी तो उन्होंने उसे उडऩदस्ता वाहन में बैठने के लिए कहा और शराब बेचने का धंधा करती हो कहकर जबरन वाहन में बिठा दिया और आबकारी थाना ले गए और मुझे थाना में बिठाकर कोरे कागज में हस्ताक्षर ले लिया और कहने लगे… दारू बेचती हो, जेल जाने से बचना है तो मुझे एक लाख रूपए दो। तुम अभी-अभी जेल से छूटकर आयी हो। मैं जेल जाने के डर से दूसरे से उधारी लेकर उसके कहने के मुताबिक एक लाख रूपए योगेश जायसवाल नामक किसी व्यक्ति के एकाउंट में ट्रांसफर किया।

सेवानिवृत्ति के बाद भी अजय तिवारी धमका रहा है-जलबाई चंद्रा
जलबाई चंद्रा ने कहा कि वह डेली मार्केट बालको में बिरयानी सेंटर चलाती है और जब वह पड़ोसी महेत्तरीन बाई के घर बैठी थी तो अजय तिवारी ने उसे उडऩदस्ता वाहन में जबरन बैठा लिया और आबकारी थाना ले जाकर जेल भिजवाने का डर दिखाकर एक लाख रूपए ऐंठ लिया। सेवानिवृत्ति के बाद भी अजय तिवारी द्वारा भयादोहन किया जा रहा है और 02 अक्टूबर को उसने फिर छापामारा और 25 हजार की और मांग की,जिससे मैं प्रताडि़त और भयभीत हूं।

 सेवानिवृत्त हो चुका हूं, आरोप कुछ भी लगाया जा सकता है-अजय तिवारी

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी अजय तिवारी ने कहा कि मैं सेवानिवृत्त हो चुका हूं और कोई आरोप लगा रहा है तो मैं क्या कर सकता हूं। मैं अभी हरिद्वार में हूं, तीन-चार दिन बाद लौटूंगा। जांच के बाद दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा

Post a Comment

0 Comments