पाली मे चोरो का कहर बेखौफ चोर पार्सद के घर के बाहर से ले उड़े बुलेट बाइक


 



*कोरबा, पाली* -नगर पंचायत पाली को चोरो ने बना लिया अपना गढ़ बेखौफ होकर कर रहे चोरिया बीती रात 19/11/2024 को  नगर पंचायत पाली पार्षद मुकेश अग्रवाल के घर के बाहर से वाहन क्रमांक-CG12AQ6931 royal Enfield Bullet चोरी कर कर ले उड़े! पाली में चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा! वही बीती रात 18/11/2024 को पाली स्थित काली मंदिर मे देवी के छत्र सहित 2लाख की चोरी हुई चोरो का कोई पता नहीं जहाँ भगवान सुरक्षित नहीं वहा इंसानों का क्या होगा वही बीते 2महीने पहले की घटना और भी गंभीर है पाली थाना क्षेत्र के केराझरिया में स्थित अधिकारियों की असुरक्षित कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड के तीन अलग-अलग ब्लॉकों में एक ही रात कुल सात मकानों का ताला तोड़कर चोरी की गई है। इनमें एक फूड इंस्पेक्टर के घर से चोरी की अनुमानित कीमत लाखों में आंकी जा रही है। लगभग 15 लाख रुपए की चोरी यहां से होना बताया गया । राशि कम-ज्यादा सम्भावित है। आजतक इतनी चोरियो के बाद भी कोई चोर पकड़ मे नहीं आया लगता है पुलिस विभाग और भी बड़ी चोरी या बड़े हादसे का इंतजार कर रही है |

Post a Comment

0 Comments