*पाली मे चोरों के हौसले बुलंद ताला तोड़ की घर मे चोरी*
(कोरबा) पाली - बीती रात पाली नगर पंचायत में बड़ी चोरी को दिया गया अंजाम चोरों के हौसले बुलंद वार्ड नंबर 3 पाली निवासी गुलाब यादव के घर दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी व पेटी तोड़कर घर से सोना चांदी और नगदी ले उड़े! गुलाबा यादव कन्या छात्रावास खाना बनाने का काम करती है कल दिनांक 08.03.2025 को रोज की तहर हास्टल में सोने के लिये रात् 08.00 बजे घर से
सोनेचली गथी थी, घर में चारो तरफ ताला लगाई थी, अपने साथ छोटे बचचों को भी लेकर गयी थी, आज दिनांक
09.03.2025 को सुबह 08.00 बजे कन्या छात्रावास से घर आई तो देखी घर के सामने दरवाजा का ताला टूटा हुआ तब घर के अन्दर जाकर देखा
अलमारी एव पेटी का लाकर टूटा हुआ था, पेटी रखा हुआ
नगदी 40,000 रूपये नही था, तथा अलमारी में रखा हुआ 03 जोडी चांदी का पायल, दो जोड़ा सोने का मनचली माला, एक
जोड़ी कान का टाप्स, एक हाप कर्धन चांदी का, एक बाजूबंध चांदी का कीमती लगभग 40,000 रूपये गायब थे!
*पाली पुलिस को तुरंत सुचना दी गयी पाली पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर मुआयना किया गया और FIR दर्ज किया गया*


0 Comments