पाली ब्लॉक में कोरोना के खिलाफ शासन प्रशासन की जंग जारी है. संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बढ़ते कंटेनमेंट जोन की संख्या कम करने पर फोकस कर कार्य कर रहा है जिससे अन्य क्षेत्रों में संक्रमण का प्रसार रोका जा सके।
Sdm अरुण खलको के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों में घर घर भृमण कर संक्रमितों को चिन्हांकित कर उन्हें होम आइसोलोशन में ही दवाइया उपलब्ध कराकर इलाज करा रहा है।वही संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने वालों को भी एहतियातन लक्षणों के आधार पर आइसोलेट कर दवा मुहैया कराया जा रहा है।प्रशासन की टीम लगातार होम आइसोलेट मरीजो से सम्पर्क में रहकर उनकी शारीरिक स्थिति पर नजर रखे हुए है ताकि गहन चिकित्सा की जरूरत होने पर उचित चिकित्सा मुहैया कर प्राणरक्षा हो सके। प्रशासन संक्रमित क्षेत्रो का निरीक्षण कर उस क्षेत्र को चिन्हांकित कर प्रभावित ग्रामीणों को दवा वितरण के साथ कोरोना से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चला रहा है। एसडीएम श्री खलखो एवं तहसीलदार श्री मस्के ने आज पाली ब्लॉक के कोरोना प्रभावित क्षेत्र काँजीपानी, चैतमा, माँगामार, पटपारा,लिटियाखार ग्रामों के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया और हालात की समीक्षा के साथ आइसोलेट मरीजों का हालचाल जाना और दवा किट का वितरण कर आवश्यक सावधानियां बरतते हुए निरंतर संपर्क में बने रहने की अपील की।इस दौरान कृषि अधिकारी संदीप सिन्हा, प्रभारी beo मनोज सराफ, रामकुमार टेकाम, विकास जायसवाल सहित अधिकारी कर्मचारी ,स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

0 Comments