पाली नगरपंचायत अध्यक्ष उमेश चन्द्रा द्वारा 18+आयु के लोगो से वेक्सीन लगवाने के लिए की गई अपिल


 🙏🏻 *विनम्र निवेदन*🙏🏻

_________________


प्रिय नगर वासियों!!

_हमारे नगर में आज 1 मई से 18+ उम्र आयुवर्ग का कोरोना वेक्सिनेशन शुरू हो गया है अतः आप लोगों से अपील है,कि आप लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं।_

जैसा कि आपको विदित  है कि कोरोना महामारी में वैक्सीन ही एकमात्र इलाज है जो आपको रोग के गंभीर संक्रमण से बचाता है। आप स्वयं वैक्सीन लगवाए और दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रति प्रेरित करें।

*वैक्सीन लगवाने से पूर्व और बाद में कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत पड़ती है जिन पर ध्यान देना अति आवश्यक है जैसे==*..

1- अगर आपको डायबिटीज, कैंसर, ह्रदय रोग या किसी अन्य तरह की कोई बीमारी है या फिर पहले से कोई दवा चल रही है तो वैक्सीनेशन लेने के दौरान इस बात की जानकारी जरूर दें.

2- वैक्सीन लगवाने से पहले किसी भी तरह के पेन किलर खाने से बचें.

3- वैक्सीन लगवाने के बाद 15 से 30 मिनट तक वैक्सीनेशन सेंटर पर जरूर रूकें और देखें कि कहीं आपको कोई गंभीर साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा.

4- वैसे वैक्सीन के गंभीर साइड इफेक्ट बहुत कम हैं, लेकिन आपको ऐसा कुछ लगे तो डॉक्टर को इसकी जानकारी दें.

5-वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क,दो गज की दूरी एवं समय समय पर हाथ धोते रहें.

6- जिस कंपनी का वैक्सीन आप लगवा रहे  नियत समय पर उसी कंपनी को दुसरा डोज भी अवश्य लगवाएं,तभी आपकी कोरोना के लिए प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी.

 आईये हम सब मिलकर संकल्प लें इस महामारी को हराने का..

*दवाई भी,कड़ाई भी*


   आपका

उमेश चन्द्रा (बंटू)

अध्यक्ष,नगर पंचायत,पाली

Post a Comment

0 Comments