*
(India express news)पाली-विकासखंड पाली में कोररोना प्रभावितों की मदद के लिए पाली ब्लॉक मेडिकल एसोसिएशन ने आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने का वादा किया है।
लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह परिसर में एसडीएम श्री अरुण खलको ने पर पाली ब्लॉक मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से पाली ब्लॉक में कोरोना के बढ़ते प्रसार पर चिंता जताते हुए समस्या से अवगत कराया और आवश्यक सहयोग की अपील की। उनके पहल और प्रयास से पाली ब्लॉक मेडिकल एसोसिएशन ने करोना में प्रभावी आवश्यक दवाइयों की किट उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। विदित हो कि पाली ब्लॉक के 93 ग्राम पंचायतों के अधिकांश गांव में संक्रमण के मामले सामने आए है। इसे रोकने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। किंतु स्वास्थ्य संसाधन की कमी होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।इसे देखते हुए मेडिकल एसोसिएशन ने आगे आकर प्रशासन को भरोसा दिलाया कि यथासंभव अधिकाधिक संख्या दवा कीट उपलब्ध कराया जाएगा जिसे अगले कुछ दिनों में कंटेनमेंट जोन में प्रभावित ग्रामीणों में वितरित किया जाएगा। एसडीएम श्री खलखो ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक ऑक्सीमीटर की व्यवस्था के लिए भी प्रयास जारी है। जिससे प्रभावित ग्रामों में ग्रामीणों से सतत संपर्क,नियमित स्वास्थ्य समीक्षा और ऑक्सीजन लेवल की जानकारी हो सकेगी। इससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है। इसके लिए प्रयास जारी है।

0 Comments