कोरबा(india express news) : भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष श्री अमित साहू के निर्देश व भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह की सहमति से कोविड-19 ऑनलाइन हेल्पडेस्क के अंतर्गत "भाजयुमो केअर टीम" की भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री पंकज सोनी द्वारा निम्नानुसार घोषणा की गई है जिसमे कोविड-19 से संबंधित किसी भी सहायता के लिए #BJYMCares हैशटैग के साथ ट्वीट कर या भाजयुमो छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी किए गए कोरबा जिले के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्ककर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से मदद ले सकते है सूची नीचे दी गई है।

0 Comments