पाली :- क्षेत्र में गरीबों का राशन भी मुनाफाखोरों की नजर से बच नही पाता। कारोबारी इसमें भी मुनाफा कमाने की कोशिशों में लगे रहते हैं,जिसका जीता जागता उदाहरण हैं
सैला में संचालित एफसीआई गोदाम से चावल हेराफेरी की जा रही है। सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। कि तस्करी व अपराध रोकने के लिए सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेसियां कितनी चौकस है।इनके उपर कोई कार्यवाही नहीं होने से इन दिनो चावल तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है।शिकायत के बाद भी खाद्य विभाग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है यहां चावल की तस्करी कार्य रात्रिकालीन में की जा रही है। गोदाम के मजदूरों द्वारा ही ट्रक से चावल की चोरी कर पिकअप में लोड करते है। सैला के ग्रामीणों ने बताया कि गोदाम प्रबंधक के मिलीभगत से चावल की कालाबाजारी की जा रही है।कई बार ग्रामीणों के विरोध के बाद भी मामले की जांच नहीं की जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जांच में सच्चाई सामने आएगी। गोदाम पहुंचकर मजदूरों से पूरी स्थिति की अलग-अलग जानकारी ग्रामीण लेते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि गोदामों में चावल ठीक ढंग से नहीं रखा जाता है। चावल की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। चावल आवंटन की जांच करने का आग्रह किया है।

0 Comments