पाली - जनता के मेहनत के पैसों से जो सरकार को टैक्स दिया जाता है उन पैसों का सरपंच व ठेकेदारों द्वारा इस तरह दुरपयोग किया जाता है और सरकारी अधिकारी अपनी आंखें बंद किए बैठे रहते है ये यह मामला पाली जनपद अंतर्गत स्थित नानपुलाली का है यहां इतनी गुडवत्ता के साथ निर्माण कार्य किया गया है इसलिए ये मजबूत रिटर्निंगवाल हल्का सा पानी का लहर आते ही ढह गया! अगर इसी तरह निर्माण कार्य चलता रहा तो एक पुरानी कहावत सच हो जाएगी कि शहर में गड्ढे नहीं है गड्ढे में शहर है!
0 Comments