पाली - नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 3 में सांस्कृतिक भवन के लिए जगह(भूमि) चयन कर भूमिपूजन नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगणों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा की गई। नगर पंचायत पाली में बाहूल्य पटेल समाज के द्वारा नगर पंचायत चुनाव के समय में उमेश (बनटू) चन्द्रा नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद लोगो से पटेल समाज के लिए सामुदायिक भवन की मांग की गई थी। कोविड़ लॉकडाउन होने के कारण व कोविड़ लॉकडाउन खुलने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चन्द्रा ने तत्परता दिखाते हुए उस कार्य को स्वीकृत प्रदान करते हुए जगह प्रस्तावित कर बताएं कि बहुत जल्द ही समुदायिक भवन बनाने का कार्य किया जायेगा।और समाज के लोगो के सामने प्रस्तावित स्थल को चयन कर ग्रामीण जनों के साथ नारियल फोड़ा गया एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि इस कार्य की स्वीकृति शासन को दी जा चुकी हैं स्वीकृति होने के बाद इस कार्य पर अन्य बड़े जनप्रतिनिधियों के साथ विधिवत भूमिपूजन कर भव्य कार्यक्रम कराकर नगर वासियों के साथ किया जावेगा ।अभी पाली वार्ड क्रमांक 3 में जगह चयन कर समुदायिक भवन हेतु भूमिपूजन की तैयारी की गई हैं ।पाली के वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 पाली मादन एरिया में घनी आबादी वाली बस्ती होने से विभिन्न कार्यक्रमों में ग्रामीणजनों को पाली स्थित दूरदराज समुदायिक भवन एवं स्कूल में कार्यक्रम के लिए दूर स्थित भवन का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन वार्ड क्रमांक 3 में संस्कृति भवन बनने के बाद पाली मादन एरिया के निवासरत ग्रामीणजनों को संस्कृति भवन होने पर वैवाहिक कार्यक्रम एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में परेशानी नहीं होगी। पाली के वार्ड क्रमांक 3 में सामुदायिक भवन के जगह चयनित कर भूमिपूजन होने से ग्रामीणजनों में खुशी का माहौल दिखाई दिया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश( बंटू )चन्द्रा एवं उपाध्यक्ष विनय सोनकर, गोविंद पटेल,व पार्षद बबलू पटेल ,मुकेश अग्रवाल, सोना ताम्रकार,निर्मला पटेल, सावित्री श्रीवास, रोहित प्रजापति, दीपक जायसवाल ,कुंजराम पटेल, शगुन पटेल, मुरली मनोहर पटेल, संतराम पटेल, परसराम पटेल ,फागराम पटेल , रोशन पटेल ,जगदीश पटवा, वासु ठाकुर, प्रेम प्रजापति, बलि प्रजापति, बिनोद सोनी, एवं आसपास के ग्रामीण जनों के उपस्थिति में की गई।


0 Comments