Primary Menu Watch Online छत्तीसगढ़ रायपुर स्वास्थ रायपुर :-लगभग 2.24 लाख सरकारी व निजी स्वास्थ्य कर्मियों को पहले मिलेगी वैक्सीन


 राज्य में लगभग 2.24 लाख सरकारी व निजी स्वास्थ्य कर्मी हैं, प्रथम चरण में इन लोगों को ही कोरोना वैक्सीन से प्रतिरक्षित करने की योजना है। इसके लिए ब्लाकवार डेटा फीड किया जा रहा है टीकाकरण के लिए तीन बिन्दुओं को प्राथमिकता दी गयी है जिसमें पहला टीकाकरण सत्र है, इसमें तिथि के बारे में बताया जाएगा, दूसरा स्थान होगा जिसमें टीकाकरण की जगह के बारे में जानकारी दी जायेगी और तीसरा लाभार्थी का विवरण है जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, पिन कोड, पहचान पत्र तथा विभागीय आईडी का विवरण दर्ज होगा ।

Post a Comment

0 Comments