शादी की बात करने पहुंचे और भगा ले गए नाबालिग को, पति-पत्नी व देवर की करतूत


 कोरबा-बालकोनगर  शादी के लिए रिश्ता तलाशने पहुंची महिला ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। रिश्ते की बातचीत के दौरान देवर का दिल लड़की पर तो आ गया लेकिन वह नाबालिग निकल गई। मां ने बालिग होने पर शादी की बात कही तो लड़की को मंदिर घुमाने के बहाने साथ ले जाकर पति-पत्नी और देवर उड़न-छू हो गए। करीब दो महीने इन्हें तलाशने में लग गए किंतु तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया।


घटना कोरबा जिले के बालकोनगर थाना क्षेत्र की है। बालको थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा ने बताया कि एक नवंबर 2020 को बालको क्षेत्र के एक परिवार के घर 3 लोग रिश्ता लेकर पहुंचे थे। महिला, उसका पति और देवर के द्वारा रिश्ते की बातचीत चलाई गई। लड़की के नाबालिग होने पर उससे मेल-जोल बढ़ाते हुए दंपत्ति ने साथ लेकर घुमाने की बात रखी। लगभग 17 वर्षीय किशोरी को ये तीनों अपने साथ सर्वमंगला मंदिर दर्शन कराने के नाम पर साथ ले गए। उसकी मां को दूसरे बाइक पर आने के लिए कहा। पीछे-पीछे पहुंची मां को जब सर्वमंगला मंदिर में अपनी बेटी नजर नहीं आई तो महिला के फोन पर संपर्क किया जिसने मड़वारानी में होना बताया और इसके बाद मोबाइल बंद कर दिया। पीड़ित मां ने 2 नवंबर को बालको थाना में बेटी का अपहरण किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। धारा 363, 34 भादवि का जुर्म दर्ज कर पतासाजी शुरू की गई। मोबाइल लोकेशन व अन्य तकनीकी सहारों के अलावा मुखबिर भी सक्रिय किए गए। बताया गया कि इस पड़ताल व खोजबीन के दौरान ही आरोपियों में से एक का एक्सीडेंट शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में हुआ और जानकारी के बाद कड़ियों को पिरोते हुए पुलिस इस शख्स तक पहुंची तब नाबालिग को रायपुर जिले के भाठापारा के कुरुद में रखे जाने की जानकारी मिली। डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राकेश मिश्रा द्वारा टीम भाठापारा रवाना की गई जहां से नाबालिग को बरामद कर आरोपियों राजू सोनवानी उर्फ राजू सोनी, श्रीमती गंगाबाई पति राजू सोनी व रंजीत सोनवानी उर्फ रंजीत सोनी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ व कथन में नाबालिग के साथ रंजीत का औपचारिक विवाह किए जाने और इसके पश्चात शारीरिक संबंध बनाने की बात सामने आने पर पूर्व दर्ज धारा में 376 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 भी जोड़ा गया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments