पहाड़ी इलाकों में बढ़ते ठंड को देखते हुए विश्वधारम सामाजिक संस्था के द्वारा कंबल वितरण किया गया



लगातार बढ़ते ठंड से जहाँ शहर के लोग ठिठुर रहे है वही बीहड़ जंगलों एवं पहाड़ो में रहने वाले आदिवासी परिवार की कल्पना मात्र से रूह कांप जाता है जंगलों व पहाड़ो का तापमान तो हड्डी जमा देने वाला है ऐसे जगहों में रह रहे बुजुर्गों की स्तिथि और भी दयनीय है आज विश्वाधारंम समाजिक संस्था के द्वारा पाली से  30 किमी की दूरी पर स्तिथ ग्राम बगदरा मे संस्था के सदस्य त्रिवेणी शंकर साहू जी के द्वारा ग्रामवासियों को महत्वपूर्ण  सारगर्भित जानकारी दिया गया, और संकल्प कराया गया कि सभी ग्रामवासी आपसी भाई चारे के साथ सौहार्द पूर्ण जीवन यापन करने की बात कही गई, कार्यक्रम के समापन में संस्था के संस्थापक चन्द्रकान्त साहू ने बताया कि हमे अपने परिवार के बुजुर्गों का ख्याल रखना चाहिए एवं उन्हें प्यार देने की बात कही, कार्यक्रम के समापन में वहां उपस्थित समस्त 55 बुजुर्गों को कम्बल वितरण किया, कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था के रूपेश शुक्ला, रोशन साहू, जितेंद्र साहू, चुन्नी मौर्य, सुनील जायसवाल, जबान पैकरा,वीरेंद्र जगत, एवं ग्राम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।।

 


Post a Comment

0 Comments